कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान): जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने किया मारपीट करने, पालतु जानवर से कटवाने, व जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में एक को गिरफ्तार । उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री नरेन्द्र सिंह की टीम ने मारपीट करने, पालतु जानवर से कटवाने, व जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में योगराज उर्फ योगी पुत्र राम सिंह वासी बोडला जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।
जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 21 जनवरी 2022 को रमेश कुमार पुत्र इन्द्र सिंह वासी बोडला ने पुलिस को दिये अपने ब्यान में बताया कि वह दिनांक 21 जनवरी 2022 को अपने खेत बोडला में घास लेने के लिये गया। वह सडक पर अपनी रिक्शा खडी करके कच्चे रास्ते से अपने खेत में जाने लगा । उसी समय रास्ते में ही उसको राम सिंह पुत्र नन्हा, अशोक कुमार पुत्र नन्हा, योगराज उर्फ योगी पुत्र राम सिंह वासी बोडला ने उसका रोककर उसको जातिसूचक शब्द कहे । उन्होंने उसके साथ मारपीट की । उसके बाद उन्होंने अपने पालतू कुते को उसके उपर काटने के लिए छोड दिया । उनके कुत्ते ने उसको कई जगह से काट लिया । उसको इलाज के लिए सरकारी हस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया गया। जिसके ब्यान पर थाना सदर थानेसर में मारपीट करने, पालतु जानवर से कटवाने, व जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में मामला दर्ज किया गया । जिसकी जांच उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री नरेन्द्र सिंह की टीम ने की ।
दिनांक 13 फरवरी 2022 को उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री नरेन्द्र सिंह व हवलदार गुरबक्श की टीम ने मामले में जांच करते हुए आरोपी योगराज उर्फ योगी पुत्र राम सिंह वासी बोडला जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया । जांच जारी है।