कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान): जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने किया टयूबवैल तार चोरी करने वाले गिरौह का भांडाफोड, तीन काबू । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने टयूबवैल तार चोरी करने वाले गिरौह का भांडाफोड करते हुए सतीश पुत्र हरिशंकरा व मुशीर खान पुत्र धनी वासीयान कंग कालोनी थानेसर व अजय सक्सेना पुत्र रामू सक्सेना वासी पटियाला बैंक कालोनी थानेसर को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल, खाली रबड व 04 किलो तार बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।
जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 30 जनवरी 2022 को राजीव सैनी पुत्र जगदीश कुमार वासी सैक्टर-5 कुरुक्षेत्र ने थाना बाबैन पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी खेती की जमीन हरिसिंह का माजरा नजदीक हरिपुरा में है। दिनांक 27 जनवरी 2022 को रात के समय उसके खेत से 40 फुट केबल, गुलजार के खेत से 50 फुट केबल, अमरीक के खेत से 30 फुट केबल, तारा चन्द के खेत से 40 फुट केबल, जसपाल के खेत से 200 फुट केबल व एक पानी की मोटर को कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया था। जिसकी शिकायत पर थाना बाबैन में मामला दर्ज करके जांच हवलदार लखविन्द्र सिंह को सौंपी गई । मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई ।
दिनांक 13 फरवरी 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चौहान के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार, सत्यवान सिंह, हवलदार प्रवीन कुमार व सिपाही अनिरुद्ध कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए टयूबवैल तार चोरी करने वाले गिरौह का भांडाफोड करते हुए सतीश पुत्र हरिशंकरा व मुशीर खान पुत्र धनी वासीयान कंग कालोनी थानेसर व अजय सक्सेना पुत्र रामू सक्सेना वासी पटियाला बैंक कालोनी थानेसर को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल, खाली रबड व 04 किलो तार बरामद कर ली । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।