कुरुक्षेत्र (अनिल धीमान): जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने किया मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में एक को गिरफ्तार । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में तजिन्द्र सिंह उर्फ पिन्दा पुत्र जगीर सिंह वासी बुंदरहेडी थाना सदर पटियाला जिला पटियाला को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।
जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 20 सितम्बर 2021 को विनोद कुमार पुत्र भिवानी दास वासी मलिकपुर थाना ईस्माइलाबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 20 सितम्बर 2021 को वह अपनी मोटरसाईकिल न. HR41K4272 पर चीका जा रहा था । जिस समय वह सियाना सैयंदा से चीका रोङ पर बाखली पुराना अड्डा के पास रुका था । वह जैसे ही खेत की तरफ गया उसी समय एक नौजवान लडका उसकी मोटरसाईकिल को चोरी करके ले गया । जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच हवलदार रणबीर सिंह को सौंपी गई । मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई ।
दिनांक 13 फरवरी 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चौहान के मार्ग निर्देश में हवलदार प्रवीन कुमार, भजन सिंह व सिपाही संदीप कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए आरोपी तजिन्द्र सिंह उर्फ पिन्दा पुत्र जगीर सिंह वासी बुंदरहेडी थाना सदर पटियाला जिला पटियाला को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल न. HR41K4272 बरामद कर ली । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।