Type Here to Get Search Results !

लोन दिलवाने के नाम पर धोखाधडी करने का एक आरोपी गिरफ्तार ।

 

            जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने लोन दिलवाने के नाम पर धोखाधडी करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार। थाना शाहबाद पुलिस ने लोन दिलवाने के नाम पर धोखाधडी करने के आरोपी किरण कुमार पुत्र इन्द्रजीत सिंह वासी केसरी जिला अम्बाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी 2021 को हरमेश पाल पुत्र मुखत्यारा राम, सुनीता रानी पत्नी अमित कुमार व जसमीत कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी गांव कोंकपर जिला अम्बाला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कमल व किरण कुमार की उनके गांव में रिश्तेदारी है। हरमेश उनको जानता था। उन्होनें उसे बताया कि अगर आपको कोई भी इलेक्ट्रानिक्स आइटम खरीदनी हो या किसी प्रकार के लोन की आवश्यकता हो तो वह आसान किस्तों में लोन करवा सकते हैं। वह उनका बातों में आ गया। उसने कहा कि उसको 40 हाजर रुपये, सुनीता रानी पत्नी अमित कुमार को 40 हजार रुपये व जसमीत कुमार पुत्र ओम प्रकाश को 50 हजार रुपये के लोन की घर की मुरम्मत के लिए आवश्यकता है। जिस पर शिकायतकर्ताओं को शाहबाद में एक इलेक्ट्रानिक्स की दुकान पर मिलने के लिए बुलाया । विश्वास करते हुए सभी बताई गई दुकान पर जा पहुंचे । इस दौरान इन लोंगो ने उनसे कागजात, बैंक कापी की फोटोप्रति के साथ लोन के लिए उनके हस्ताक्षर करवाते हुए 3 हजार रुपये प्रति व्यक्ति ले लिए । उन्हें कहा गया कि तुम्हारा काम बन गया है। लोन की राशि 15 दिन में आ जाएगी। आरोपियों ने उनको धोखे में रखते हुए उनके नाम पर लोन करवा करवा लिया । जिस बारे उनके तब पता चला जब बजाज कंपनी वाले उनके घर आये और उनको लोन की रकम 1 लाख 18 हजार रुपये भरने के लिए कहा। जिस बारे उन्होंने उनसे बात कि तो उनको गालियां देनी शुरु कर दी और पैसे देने से मना कर दिया। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्जज करके जांच सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार को सौंपी गई । सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार, हवलदार सतबीर, नीरज व महिला हवलदार गुरजीत कौर की टीम ने आरोपी किरण कुमार पुत्र इन्द्रजीत सिंह वासी केसरी जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.